नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के समापन का समय आ गया है। रविवार, 26 मई को कोलकाता और हैदराबाद के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। हालांकि, धोनी के सिक्स ने उनका ध्यान टीवी की ओर खींच लिया। इससे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैट कमिंस का ध्यान भटक गया।

पैट कमिंस की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के खिताबी जंग में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। पांच दिन पहले ही हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इसी टीम से उनका मुकाबला निर्णायक मैच में होगा। इस हार के बावजूद हैदराबाद ने शुक्रवार को चेन्नई में हुए आखिरी क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

धोनी का सिक्स देखने का वीडियो वायरल

मैच से पहले पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैट कमिंस का ध्यान उस वक्त भटक गया जब टीवी पर एमएस धोनी का सिक्स मारते हुए पुराना वीडियो चल रहा था। दरअसल, कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उनके बायीं ओर लगी टीवी पर आईपीएल के दौरान धोनी द्वारा लगाए सिक्स का पुनः प्रसारण किया जा रहा था।

पैट कमिंस ने की धोनी की तारीफ

पैट कमिंस भी टीवी की तरफ देखने लगे और धोनी के सिक्स का आनंद लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईपीएल के मुख्य आकर्षण में से एक एमएस धोनी की पैट कमिंस ने प्रसंशा की। इसके अलावा कमिंस ने धोनी की उपलब्धियों के बारे में भी बात की। हालांकि, पैट कमिंस के टीवी देखना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।