
जयपुर. राजस्थान के लिये राहतभरी (Good News) खबर आई है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही है. वहीं कोरोना (COVID-19) से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद निरंतर बढ़ रही है. राज्य में रविवार को 10290 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इनके मुकाबले इस अवधि में 24440 कोरोना पीड़ित इस महामारी से उबर गये हैं. रविवार को प्रदेशभर में कोरोना से 156 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में फिलहाल 194382 एक्टिव केस बने हैं.