जयपुर । भीषण गर्मी और लू की भयावहता को लेकर राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है। राज्य सरकार ने पशुपालन और गोपालन विभाग को निर्देंश प्रदान किए हैं कि वर्तमान में भीषण गर्मी के मद्देनजर जिलों में संचालित गोशालाओं में संधारित गोवंश के लिए पीने के स्वच्छ जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही गर्मीजनित बीमारियों से किसी गोवंश की मौत न हो इस बात के पुख्ता और माकूल इंतजाम किए जाएं।
प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन और गोपालन विकास सीताराम भाले ने बताया कि जिलों में स्थित गोशालाओं में किसी भी प्रकार से पेयजल की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर्स को जिलों में संचालित गोशालाओं में गोवंश के पीने के लिए स्वच्छ जल की आवश्यकतानुसार निर्बाध आपूर्ति टैंकर या अन्य उपलब्ध साधनों से कराने के निर्देश दिए गए हैं। भाले ने बताया कि गोशालाओं में संधारित गोपशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिलों को एक-एक लाख रुपये आपातकालीन दवा क्रय हेतु उपलब्ध कराए गए हैं ताकि मौसमी बीमारी से किसी गोवंश की मृत्यु न होने पाए। उन्होंने बताया कि लंपी से बचाव के लिए 25 मई से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम में जिलों में संचालित गोशालाओं को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
लू की भ्यावहता को लेकर राज्य सरकार संवेदनशील-भाले
आपके विचार
पाठको की राय