पीलीभीत । यूपी के पीलीभीत जिले में हत्या के आरोपी ने सुसाइड कर लिया है। एक नर्स का का शव पिछले दिनों शाहजहांपुर जिले के एक पिज्जा हब के बाथरूम में में पड़ा मिला था। इस मामले में नर्स युवती की पिता की शिकायत पर पुलिस ने शिवम शुक्ला नाम के एक आरोपी समेत अन्य लोगों के खिलाफ रेप हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
इसी बीच हत्या के आरोप में घिरे एक आरोपी ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। आरोपी का शव पीलीभीत में पेड़ से लटकता मिला। इससे हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली युवती शाहजहांपुर जिले में अपनी नानी के घर रहकर एक निजी अस्पताल में नर्स थी। 23 मई को युवती का शव शाहजहांपुर जिले के एक पिज्जा हब के अंदर बाथरूम में पड़ा मिला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि युवती शिवम शुक्ला नाम के एक आरोपी के साथ पिज्जा हब के अंदर आई थी। वहां अवैध रूप से कपल को घंटे के हिसाब से कैमरा दिया जाता था। जानकारी के मुताबिक 23 मई को शाम 4 बजे युवती शिवम शुक्ला नाम के एक आरोपी के साथ पिज्जा हब में आई थी। करीब 5 बजे युवक खाना लाने के बहाने पिज्जा हब से बाहर निकल गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। कुछ देर बाद जब पिज्जा हब का मालिक अभिषेक कश्यप कैमरा चेक करने गया तो वहां नर्स का शव बाथरूम के अंदर पड़ा मिला। घटना के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने नर्स के पिता की शिकायत पर पिज्जा हब के मलिक और शिवम शुक्ला नाम के आरोपी के खिलाफ हत्या एवं रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया था। शाहजहांपुर पुलिस शनिवार को आरोपी की तलाश में पूरनपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में पहुंची थी। आरोपी तो पुलिस को नहीं मिला लेकिन परिजनों से पुलिस ने आरोपी के बारे में पूछताछ की। शनिवार को आरोपी शिवम शुक्ला ने गांव के पेड़ से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। गांव के लोग जब खेतों पर जाने के लिए निकले तो उनकी नजर शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पूरनपुर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूरनपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने सुसाइड किया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।
नर्स की हत्या के आरोपी ने किया सुसाइड
आपके विचार
पाठको की राय