ओडिशा के तटीय क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवात तूफान रेमल आ रहा है, जो 25 से 27 मई के बीच ओडिशा के तटीय क्षेत्र सहित खडगपुर से सटे क्षेत्रों से गुजरेगा। ऐसे में रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर खड़गपुर से दीघा जाने वाली छह ट्रेनों को रद्द व एक को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।रेल प्रशासन ने संभावना जताई है कि चक्रवात तूफान के कारण तटीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है। ऐसे में यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा देते हुए ट्रेनों का परिचालन को रद्द किया गया है।चक्रवात के कारण 25 मई को पुरानी से रवाना होने वाली 22890 पुरी-दीघा समुद्र कन्या एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर तक होगा, जबकि यह ट्रेन खड़गपुर से दीघा के बीच रद्द रहेगी। 26 मई को यही रैक 22889 बनकर वापस जाएगी।
Cyclone Remal को लेकर रेलवे अलर्ट, लंबी दूरी की छह ट्रेनें रद्द
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय