निर्देशक विकास बहल की फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर कमायाबी का परचम लहराकर हर किसी का दिल जीता। इस सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर में अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन जैसे कालाकारों ने अपनी दमदार अदाकारी की छाप छोड़ी। ये पहला मौका था जब अजय और माधवन ने एक साथ स्क्रीन शेयर की थी।
इस बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रह है कि आर माधवन के हाथों अजय की एक फिल्म लग गई है, जिसमें ये दोनों लगातार दोबारा से एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि वह मूवी कौन सी है।
इस फिल्म में फिर से साथ दिखेंगे अजय और माधवन
शैतान फिल्म में जिस तरह से आर माधवन ने खलनायक वनराज कश्यप का किरदार निभाया, उसे देखकर हर कोई उनकी एक्टिंग का फैन हो गया है। अजय देवगन के साथ जिस तरह से उनकी जोड़ी जमी वह काबिल ए तारीफ रहा। इस बीच रिपोर्ट में बताया गया है कि अजय की अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार 2 में माधवन की एंट्री हो गई है।
डायरेक्टर लव रंजन की इस मूवी में माधवन एक अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। बता दें कि 2019 में आई दे दे दे प्यार बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इस मूवी में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे।
ऐसे में अब उम्मीद है कि इन तीनों के साथ आर माधवन भी दे दे प्यार दे के सीक्वल में अपनी मौजूदगी से फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हुए आ सकते हैं।
कब रिलीज होगी दे दे प्यार दे 2
कुछ समय पहले दे दे प्यार दे 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया। गौर करें इस फिल्म की रिलीज डेट की तरफ तो 1 मई 2025 को ये अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।