नई दिल्ली। विराट कोहली ने आईपीएल-2024 में गजब की फॉर्म दिखाई है। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर है। बेशक कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल की रेस से बाहर हो गई है लेकिन विराट ने जो खेल दिखाया है उसने सभी को हैरान कर दिया। कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए ओपनिंग की और इसी के साथ सवाल उठने लगा है कि क्या कोहली टी20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर खेलेंगे?
भारतीय टीम में दो ही स्पेशलिस्ट ओपनर हैं। एक हैं रोहित शर्मा और दूसरे हैं यशस्वी जायसवाल। कोहली के ओपनिंग करने का सवाल इसलिए भी गहरा रहा है क्योंकि कई लोगों का मानना है कि कोहली को ओपनिंग करना चाहिए, इससे टीम को निचले क्रम में ज्यादा फिनिशर खिलाने के मौके मिलेंगे। भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि कोहली कही भीं खेलें उनके बल्ले से रन बरसने हैं।
'कोहली कही भीं खेल सकते हैं'
पार्थिव का मानना है कि कोहली शानदार फॉर्म में हैं और वह चाहे ओपनिंग करें या तीन नंबर पर खेलें वह रन बनाने का दम रखते हैं। पार्थिव ने लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 लीग के लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा, "विराट कोहली इस सीजन शानदार रहे हैं।''
''उन्होंने पूरे सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट भी दमदार रही है। वह एक ओपनर के तौर पर भी जमकर रन बना रहे हैं। विराट कोहली ओपनिंग करें ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि भारतीय टीम के सामने क्या कॉम्पटीशन है। लेकिन विराट कोहली, विराट कोहली हैं। वह कहीं भी रन बना सकते हैं। हमें ये चिंता करने की जररूत ही नहीं है।"
आकाश चोपड़ा ने कही थी ये बात
वहीं कुछ दिन पहले आकाश चोपड़ा ने कहा था कि विराट कोहली अगर टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हैं तो इससे टीम को फायदा होगा। आकाश ने कहा था कि इससे टीम को गहराई मिलेगी और टीम के पास हार्दिक पांड्या के साथ शिवम दुबे को बतौर फिनिशर खिलाने का मौका मिलेगा। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को इस पर अंतिम फैसला लेना है कि कोहली बतौर ओपनर खेलेंगे या नंबर-3 पर।