मध्य प्रदेश में बाइक चोरी के मामलों में इजाफा हुआ है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे अब घर के बाहर खड़ी बाइक को भी नहीं छोड़ रहे। ऐसा ही एक मामला शाजापुर जिले से सामने आया है। चोर घर के बाहर खड़ी बाइक चुराकर ले गए और यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

शाजापुर जिले के हाट मैदान में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। पूरा मामला घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले में फरियादी जितेंद्र पाटीदार ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि घर के बाहर रखी मोटरसाइकिल भी चुरा ले गए। सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरों के चेहरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं। दोनों बदमाश मोटरसाइकिल चुराकर घर से एबी रोड पर जाते दिखाई दिए। कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को ढूंढा जा रहा है।