नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास मार्च 2019 के आखिरी तक सोने का भंडार 612 टन था। वहीं 292 टन सोना घरेलू स्तर पर रखा गया था। आरबीआई के पास कुल 822 टन सोना था, आरबीआई ने 408 टन सोना देश के अंदर रखा हुआ है। सरप्लस फंड से आरबीआई सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपए देने की तैयारी में है। आरबीआई के घरेलू गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी आई है। आरबीआई के 608वीं बैठक में अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड पेआउट का निर्णय लिया गया। यह पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष में आरबीआई ने 87,416 करोड़ रुपए का डिविडेंड पेआउट सरकार को दिया था। आरबीआई की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 और मार्च 2024 के बीच भारत का घरेलू गोल्ड रिजर्व 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके दौरान टोटल गोल्ड रिजर्व में 34 फीसदी की बढ़त आई है। इसी साल के अंत तक, आरबीआई के पास कुल 822 टन सोना था, जिसमें से 408 मीट्रिक टन सोना देश के अंदर रखा हुआ है। कुल सोने का भंडार मार्च 2019 के अंत तक 612 टन था, वहीं घरेलू स्तर पर 292 टन सोना रखा गया था।
आरबीआई के घरेलू गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी
आपके विचार
पाठको की राय