अंबरनाथ। अज्ञात चोर ने एक बंद बंगले का ताला तोड़कर घर में रखा सोना-चांदी का जेवरात व नकद चुरा लिया. मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ पूर्व के साईं सेक्शन परिसर में रहने वाली ७२ वर्षीय अरुणा मनोहर पुरानिक ने अपने बंगले में चोरी होने की शिकायत शिवाजी नगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि वो अपने पति के साथ घर बंद कर पुणे गयी थी. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि किसी ने उनके बंद बंगले का ताला तोड़कर घर में रखा सोना-चांदी का जेवरात, टीवी, मोबाइल फोन व नकद समेत कुछ घरेलू सामान चुरा लिया है. बहरहाल ८९ हजार की चोरी की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है और आगे की जाँच सहायक पुलिस निरीक्षक शेलके कर रहे हैं.
बंद बंगले से सोना-चांदी का जेवरात व नकद चुराया
आपके विचार
पाठको की राय