मुंबई। भारतीय ‎क्रिकेट टीम के पूर्व बॉलर हरभजन सिंह  की पत्नी गीता बसरा ने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान गीता बसरा ने बताया कि जब मेरी फिल्म 'द ट्रेन' का पोस्टर रिलीज हुआ। तभी हरभजन मुझे देख दिल दे बैठे थे। फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों से मेरे बारे में पूछताछ करने लगे थे। हालांकि मुझे हरभजन सिंह कौन है? इसके बारे में बिल्कुल पता नहीं था क्योंकि मैं क्रिकेट देखती ही नहीं थी। गीता ने कहा, 'मेरी फिल्म के पोस्टर में ही देखकर हरभजन ने मुझे पसंद कर लिया। फिर मेरा गाना रिलीज हुई 'वो अजनबी'। इसके बाद हरभजन मेरे बारे में पूछताछ करने लगे कि कौन है ये लड़की। कहां की है। वहीं मुझे क्रिकेट देखने में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसलिए मुझे हरभजन सिंह कौन है? क्या है? बिल्कुल भी पता नहीं था। हरभजन और गीता ने 29 अक्टूबर साल 2015 में जालंधर में शादी रचाई थी। फिलहाल उनकी एक बेटी का जिसका नाम हिनाया है और जल्द ही गीता अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। अपने एक इंटरव्यू में गीता ने दूसरी बार मां बनने का अनुभव भी फैंस के साथ शेयर किया था। उन्होंने बताया कि दूसरी प्रेग्नेंसी मेरे लिए थोड़ा कठिन है और अलग भी है। इस दौरान कुछ चीजें हैं जो मैं बिल्कुल भी खा नहीं सकती। कुछ महीनों में चीजें थोड़ी बदल जाएगी। हिनाया बहुत खुश है और वह काफी एक्साइटेड भी है। बता दें ‎कि गीता बसरा ने साल 2006 में 'दिल दिया है' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। उनकी दूसरी फिल्म 'द ट्रेन' का सुपरहिट गाना 'वोह अजनबी' साल 2007 में रिलीज हुई थी। गीता बसरा की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2016 में पंजाबी फिल्म में देखा गया था।