भोपाल : कोरोना संकटकाल की विपरीत परिस्थितियों में जन-अभियान परिषद आमजन मानस का संबल बने, इस भावना को रखकर समाज की सेवा करें। यह बात संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म एवं 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद द्वारा कोरोना नियंत्रण और जन-जागरुकता अभियान की वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिला समन्वयकों से कही। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि समाज के योग्य और सक्षम व्यक्तियों को प्रेरित करें और उन्हें 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान में रजिस्टर करायें। इन विषम परिस्थितियों में जिस परिवार ने अपनों को खोया है, उनकी याद में 5-5 वृक्ष लगायें। कोरोना नियंत्रण और रोकथाम के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सभी को पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए भी प्रेरित करें। संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए आमजनों का सहयोग लें, उन्हे जोड़े और समाज में जागरूकता फैलायें।
मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने कहा कि सभी जिला समन्वयक अपने-अपने जिलों के सभी रजिस्टर्ड वॉलेंटियर से संपर्क करे। उन्हे आईडी कार्ड और वॉलेंटियर किट प्रदाय करें। इसके साथ ही उन्हें आमजनों से बात करने, सही और तथ्यात्मक जानकारी देने आदि की ट्रेनिग दें और उनके कार्य की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा करें। कोविड-19 के लक्षणों की जाँच करने के लिए ग्राम में जाने वाली सर्वे टीम का सहयोग करें।
कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान के अंतर्गत प्रदेश में एक लाख 15 हज़ार वॉलेंटियर रजिस्टर हुए हैं। जन-अभियान परिषद के स्वयं-सेवकों वाली श्रेणियों में करीब 47 हज़ार वॉलेंटियर रजिस्टर हुए हैं। ये वॉलेंटियर जिलों में चिकित्सा सुविधा स्वयं-सेवक, मास्क का जागरूकता अभियान, मोहल्ला टोली स्वयं-सेवक संगठन और दान सेवी श्रेणी में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
ऑनलाइन समीक्षा बैठक में जन-अभियान परिषद के महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू, टास्क मैनेजर श्री दरियाब सिंह रघुवंशी और सभी जिलों के जिला समन्यवक जुड़े रहे।