महिलाओं की सम्मानजनक भागीदारी से पांचवें चरण में औसत 56.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी किए। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 52.42 रहा, जबकि महिलाओं का 61.58 प्रतिशत रहा। पांचवें चरण के तहत पांच संसदीय क्षेत्रों (मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर) में सोमवार को मतदान हुआ था।
मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक वोटिंग
सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में बढ़-चढ़कर मतदान किया है। सोमवार शाम छह बजे तक निर्वाचन आयोग की ओर से 55.85 प्रतिशत मतदान की जानकारी दी गई थी। अब उसमें 0.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी बताई जा रही है। सर्वाधिक वोट मुजफ्फरपुर में पड़े और सबसे कम मधुबनी में। पिछली बार इन्हीं क्षेत्रों में औसतन 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ था।
80 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद
पांचवें चरण में सारण में लालू प्रसाद की पुत्री डॉ. रोहिणी आचार्य और हाजीपुर में चिराग पासवान सहित कुल 80 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। चार जून को मतगणना होगी। इस चरण में 9511186 निर्वाचक थे। उनमें 4511259 महिलाएं, 300 मंगलामुखी और शेष पुरुष थे। 18378 सेवा-निर्वाचकों में महिलाओं की संख्या मात्र 1103 थी।
दो मतदान केंद्रों में नहीं पड़ा एक भी वोट
कुल 9436 केंद्रों पर मतदान हुआ। मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में दो केंद्रों पर एक भी व्यक्ति मतदान के लिए नहीं पहुंचा। इसका कारण क्षेत्र की उपेक्षा और जन-प्रतिनिधि की उदासीनता बताया गया। मतदान के दौरान ही सारण संसदीय क्षेत्र में विवाद की स्थिति बनी थी, जिसने मंगलवार को छपरा में हिंसक रूप ले लिया।