खरगोन जिले में भीकनगांव ब्लॉक के गढ़ी गांव की रहने वाली युवती हिन्तु का विवाह तीन साल पहले भीकनगांव के ही मांगया फालिया निवासी जगदीश बड़ोले से हुआ था। इससे उनकी एक संतान दो साल की बेटी भी है। लेकिन शादी के बाद से ही हिन्तु के पति जगदीश बड़ोले का दूसरी महिला से संबंध था, जिससे वह परेशान रहने लगी थी।
इसी बीच दो दिन पहले ही हिन्तु अपने पति संग मायके पक्ष में शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी। जहां उसके पति ने उसे छोड़कर अपनी प्रेमिका संग भाग गया। यह बात हिन्तु को इतनी नागवार गुजरी कि उसने सोमवार दोपहर घर में रखी जहरीली दवाई पी ली। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जीजा, दीदी को यहां छोड़कर दूसरी लड़की संग भाग गए
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई रुपेश ने बताया कि उसके जीजा दूसरी लड़की लेकर चले गए थे, जिसके चलते उनकी बहन को कंट्रोल नहीं हुआ और उसने डिप्रेशन के चलते दवाई पी ली थी। उनकी शादी को तीन साल हुआ था और उनकी एक लड़की भी है। दीदी अभी मायके में शादी में आई हुई थी और जीजा उसे यहां तक लाए थे और यहां पर छोड़कर भाग गए। बोलकर गए थे कि अब तेरे को यहां से नहीं ले जाऊंगा और वो दीदी को कहते थे कि अब तेरे को नहीं रखूंगा। उसको रखूंगा और वह नहीं आएगी तो मैं मर जाऊंगा। वह दीदी को टॉर्चर भी करते थे और मारते भी थे। दीदी किसी को मेरे अलावा नहीं बताती थी और एक दिन मेरे सामने भी मारे थे, तो हम लोगों के बीच झगड़ा भी हुआ था। तब दीदी ने घर पर बताने से मुझे भी मना कर दिया था।
शादी के बाद से ही कर रहे थे टार्चर
वहीं, मोहनखेड़ा गांव के रहने वाले मृतिका के परिजन सखाराम किराडे ने बताया कि मृतका की तीन साल पहले शादी हुई थी। उसके बाद से ही वे लोग उसको टॉर्चर करते रहते थे और अभी यहां शादी में मेहमान बनकर आए और लड़की को यहां छोड़कर चले गए। मोहनखेड़ा से दूसरी लड़की लेकर वह भाग गए, जिसके कारण हमारी लड़की ने दवाई पी ली और अब हम मांग करते हैं कि उसको सजा मिलना चाहिए।