जिले के गढ़ी बाजना थाना इलाके में मांसलपुर रोड पर कोट की पुलिया पर सोमवार देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। कार सवार सभी लोग करौली जिले के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची गढ़ी बाजना थाना पुलिस ने घायलों को बसेड़ी (धौलपुर) के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को भी बसेड़ी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
एसएचओ हीरालाल मीणा ने बताया कि सोमवार देर रात करौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार कोट की पुलिया पर अनियंत्रित हो गई और लहराते हुए पलटी खाकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार करौली के बदनपुरा निवासी दशरथ सिंह (36) पुत्र भागसिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसके साथी करौली निवासी राजेश (40) पुत्र श्योदान सिंह और सपोटरा के डूडीपुरा निवासी नरेंद्रसिंह (46) पुत्र नंदसिंह जादौन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना भिजवाई गई है। मृतक दशरथ सिंह का मंगलवार सुबह बसेड़ी सीएचसी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।