नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए बीकानेर गई छात्रा ने पीबीएम अस्पताल के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिले के बगड़ की रहने वाली ज्योति नर्सिंग थर्ड ईयर की छात्रा थी। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई है।
जेएनवी कॉलोनी के एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया कि ज्योति के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या की बात लिखी गई है। युवती के पिता सुरेश कुमावत बेंगलुरू में काम करते हैं। आत्महत्या की सूचना मिलने पर चाचा विशाल बीकानेर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है आज शाम बगड़ में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।