1994 में सुष्मिता सेन ने 18 साल की छोटी-सी उम्र में इतिहास रच दिया था। एक्ट्रेस मिस यूनिवर्स का ताज पहली बार भारत लेकर आई थीं। उनकी इस जीत का जश्न पूरे देश ने मनाया था। आज 21 मई को सुष्मिता सेन की मिस यूनिवर्स की जीत ने 30 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है।
सुष्मिता सेन, 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं। ऐसे में 30वीं एनिवर्सरी पर उन्हें एक बार फिर मिस यूनिवर्स का मंच याद आ गया।
जब सुष्मिता के सिर सजा ताज
सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और एक लंबा नोट लिखा। फोटो में 18 साल की यंग सुष्मिता सेन एक बच्ची को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं और उसे देखकर मुस्कुरा रही हैं।
सुष्मिता ने देश को दिलाया सम्मान
सुष्मिता सेन ने पोस्ट में उस दिन के बारे में बताया जब ये फोटो ली गई थी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में कहा, "ये छोटी लड़की, जिससे मैं एक अनाथालय में मिली थी, उसने मुझे एक 18 साल की लड़की को जिंदगी का सबसे मासूम, लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज तक जी रही हूं। ये फोटो 30 साल पहले ली गई थी, जब मिस यूनिवर्स का ताज पहली बार भारत आया था!!!"
सुष्मिता ने अदा किया शुक्रिया
सुष्मिता ने आगे कहा, "ये कमाल का सफर रहा था और अभी भी जारी है... हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद!! कभी न खत्म होने वाले प्यार और अपनेपन के लिए फिलीपींस को धन्यवाद...तीन दशक बीत गए और अभी आने बाकी हैं!! दुनिया भर में मेरे सभी फैंस, दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों को... पता है कि, आप सभी ने मेरे जिंदगी में बदलाव लाया है और मुझे उन तरीकों से प्रेरित किया है जिनके बारे में आप कभी नहीं जान भी नहीं पाएंगे!! मैं प्यार महसूस करती हूं! !! शुक्रिया!!! शानदार सम्मान है ये!!!"