भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश ने माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर बड़ा खुलासा किया है. मंगलवार को ही बीजेपी में शामिल हुए पूर्व IPS प्रेम प्रकाश ने ABP न्यूज से कहा कि मुख़्तार को लाते समय लोगों को अंदेशा था कि गाड़ी पलटेगी लेकिन हम कभी भी उसके हिस्सेदार नहीं बने मेरा मानना है कि क़ानून के मुताबिक़ ही काम होना चाहिए. प्रकाश ने दावा किया कि सपा सरकार में अतीक और मुख़्तार के घर डीएम, एसपी के नाम तय होते थे मैंने मुख़्तार और अतीक दोनों पर काम किया था. अतीक की हत्या पर पूर्व अधिकारी ने कहा कि जिन्होंने जो कर्म किया है फल मिलेगा. जिसने गोली चलाई है, उस पर गोली चलती है कभी न कभी. ये बदमाशों की लड़ाई थी. जो पीड़ित थे उन्होंने अपना बदला चुकाया.
BJP में शामिल हुए पूर्व IPS प्रेम प्रकाश का मुख्तार अंसारी और अतीक पर बड़ा खुलासा
आपके विचार
पाठको की राय