बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में तेजस्वी से ज्यादा नौकरी दी होगी तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे। पीएम के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे महंगाई का 'म', बेरोजगारी का 'ब' और गरीबी का 'ग' नहीं बोलते। प्रधानमंत्री बिहार में सिर्फ अपने लिए आते हैं बिहार के लिए नहीं आते। बिहार ने उन्हें 2014 में 31 और 2019 में 39 सांसद दिए, लेकिन क्या बिहार के लोगों को उनका अधिकार मिला? हर चुनाव में बिहार आते हैं लेकिन चुनाव के बाद बिहार को भूल जाते हैं। इधर, राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें इस्तीफा देना है दें। 2025 से पहले हम विज्ञापन छपवा कर उनके घर पर भी भेज देंगे।
अगर PM ने मुझसे ज्यादा नौकरी दी होगी तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा", तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री को चैलेंज
आपके विचार
पाठको की राय