दुर्ग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के मतगणना हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने नोडल प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मतगणना कार्य 04 जून 2024 को शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में किया जाएगा। जिसके सफल संचालन के लिए मतगणना स्थल के संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग तथा लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग संयुक्त रूप से रहेंगे। इनके मागदर्शन में मतगणना संबंधी विभिन्न कार्य व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। जिसके अंतर्गत मतगणना स्थल में कानून व सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व अरविन्द कुमार एक्का अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दुर्ग एवं अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग को दिया गया है। मतगणना से संबंधित संपूर्ण प्रशिक्षण, मतगणना हेतु कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन एवं विधानसभावार नियुक्ति आदेश जारी करने का दायित्व अश्वनी कुमार देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग को दिया गया है। मतगणना संबंधी सामग्रियों की चेक लिस्ट अनुसार उपलब्ध कराना, स्टेशनरी एवं फोटोकापी इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व महेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, श्रीमती पुष्पलता ध्रुव जिला पंजीयक दुर्ग एवं सुममता टावरी तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को सौंपा गया है। मतगणना स्थल में बेरिकेटिंग तथा दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केंद्र की स्थापना का दायित्व लवकेश ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) दुर्ग को सौंपा गया है। मतगणना से संबंधित वीडियोग्राफी हेतु श्रीमती मोनिका वर्मा आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं निर्वाचन नियम पुस्तक तथा मतगणना से संबंधित प्रारूप उपलब्ध कराना तथा जानकारी आयोग को प्रेषित किये जाने का दायित्व बजरंग दुबे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग, श्रीमती क्षमा यदु तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग, चंद्रशेखर कंवर नायब तहसीलदार, संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग, संतोष कुमार त्रिपाठी निर्वाचन पर्यवेक्षक, विकास पंचाक्षरी प्रभारी प्राचार्य मॉडल कॉलेज धनोरा, मुकेश सिंह ठाकुर डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, जयेश मुंडा सहायक ग्रेड 3, धर्मेंद्र जालान कुशल परिचारक, गौरव देवांगन सहायक ग्रेड 3, हरीश वागद्रे डाटा एंट्री ऑपरेटर, के. रमेश नायडू सहायक ग्रेड 3, खोमेन्द्र हरदेल भृत्य एवं विकास चौधरी भृत्य को सौंपा गया है।
इसी प्रकार मतगणना स्थल में पार्किंग, परिवहन एवं साफ सफाई व्यवस्था का दायित्व पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डीएसपी, ट्रैफिक एवं उनका अमला तथा आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई को सौंपा गया है। विधानसभा टेबुलेशन कार्य का दायित्व उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग को सौंपा गया है। डाक मतपत्र की मतगणना का दायित्व दशरथ सिंह राजपूत आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा नोडल अधिकारी डाक मतपत्र को एवं सी.बी.साहू उप कोषालय अधिकारी एवं सहायक नोडल डाक मतपत्र को दिया गया है। मतगणना स्थल में मतगणना हॉल के अतिरिक्त आवश्यक कक्षों की व्यवस्था की जिम्मेदारी अजीत चौबे अधीक्षक भू अभिलेख जिला कार्यालय दुर्ग को, मतगणना स्थल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, दूरभाष एवं इंटरनेट व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल दुर्ग, डिवीजनल इंजीनियर बीएसएनएल, अनुविभागीय अधिकारी बीएसएनएल एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, चिप्स/स्वान जिला कार्यालय दुर्ग को दायित्व सौंपा गया है। मीडिया सेंटर हेतु एम.एस. सोरी उपसंचालक जनसंपर्क एवं आर. नटेश सहायक संचालक जनसंपर्क दुर्ग को, चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग को, खाद्य व्यवस्था, भोजन, स्नैक्स एवं चाय की व्यवस्था हेतु सी.पी. दीपांकर खाद्य नियंत्रक दुर्ग, एएफओ सर्व तथा खाद्य निरीक्षक सर्व को दायित्व दिया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समन्वय व्यवस्था हेतु आदित्य कुंजाम अधीक्षक भू-अभिलेख दुर्ग एवं अजय मरावी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को, मतगणना स्थल पर महिला कर्मियों की आवश्यक व्यवस्था हेतु श्रीमती लता युगल उर्वशा डिप्टी कलेक्टर दुर्ग एवं श्रीमती योगिता बंजारे नायब तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को एवं कोटवार/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रशिक्षण हेतु सर्व रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपसंचालक पंचायत एवं समाज कल्याण दुर्ग को दायित्व सौंपा गया है। कम्प्यूटर अनुप्रयोग, मतगणना परिणामों का सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करना, विभिन्न जानकारी प्रपत्रों को कम्प्यूटर में फीड करने का दायित्व एल.बी. सिंह जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दुर्ग एवं सुछाया साहू सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को दिया गया है। प्रत्येक मतगणना हॉल में निर्बाध विद्युत व्यवस्था एवं पॉवर बैकअप के लिए जनरेटर की व्यवस्था हेतु डिवीजनल इंजीनियर सीएसपीडीसीएल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (विद्युत एवं यांत्रिकी) संभाग दुर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत एवं यांत्रिकी) संभाग दुर्ग को दायित्व दिया गया है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में ब्लैकबोर्ड की व्यवस्था हेतु अरविन्द कुमार मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, मतगणना हॉल में फायर एक्सटिंग्यूशर तथा मतगणना स्थल में फायर ब्रिग्रेड की व्यवस्था हेतु जिला सेनानी आपातकालीन सेवाएं एवं अग्निशमन जिला दुर्ग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई एवं आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई को दायित्व सौंपा गया है।
मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
आपके विचार
पाठको की राय