नई दिल्ली। स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में सभी कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठ चुका है। रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलने जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ भी आ रही हैं। शो में जब से उनका नाम सामने आया है, तभी से वह लाइमलाइट में हैं।
हाल ही में, 'खतरों के खिलाड़ी 14' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृष्णा श्रॉफ के नाम से पर्दा उठा। टाइगर श्रॉफ की बहन और जैकी की बेटी होने के नाते वह किसी फिल्म से भी डेब्यू कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने डेब्यू के लिए KKK 14 को चुना। हालिया इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि उनके फैसले से उनका परिवार दंग रह गया था। मगर उन्होंने वही किया जो वह करना चाहती थीं।
31 साल की कृष्णा श्रॉफ भले ही अपने भाई टाइगर और पिता जैकी की तरह अभिनय की दुनिया में न आई हों, लेकिन वह अमीरी में किसी से कम नहीं है। आइए, आपको कृष्णा के बारे में बताते हैं।
कितना पढ़ी-लिखी हैं कृष्णा श्रॉफ?
जैकी और आयशा की बेटी कृष्णा ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से अपनी पढ़ाई पूरी की है। हाइएर एजुकेशन के लिए वह दुबई गईं और एसएई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। बचपन से ही उन्हें स्पोर्ट्स का शौक रहा है। यही वजह रही कि वह स्कूल और कॉलेज में स्पोर्ट्स में काफी पार्टिसिपेट करती थीं और उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं।
क्या करती हैं जैकी श्रॉफ की बेटी?
पढ़ाई पूरी करने के बाद कृष्णा श्रॉफ ने फिल्मों की ओर रुख करने की बजाय एंटरप्रेन्योर बनने की ठानी और भाई टाइगर व मां आयशा के साथ मार्शल आर्ट स्टूडियो शुरू किया, जिनका नाम MMA Matrix है। अगर आप कृष्णा का इंस्टाग्राम हैंडल चेक करेंगे तो मालूम होगा कि वह कितनी बड़ी फिटनेस फ्रीक हैं। वह जिम में घंटों पसीना बहाती हैं और बॉक्सिंग भी करती हैं।
सोशल मीडिया पर दिखाती हैं ग्लैमर
इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष्णा श्रॉफ को 1.2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह फिटनेस से जुड़े ब्रांड्स की एंडोर्समेंट भी करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कृष्णा अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज के जरिए चर्चा में रहती हैं।