टांडा : उपजिलाधिकारी ने रामपुर मार्ग पर हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिह्नित कर ट्रैक्टर से ध्वस्त करा दिया। नगर व तहसील क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का धंधा बिना अनुमति के बड़े पैमाने पर चल रहा है। उपजिला अधिकारी अनुराग सिंह ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान की शुरुआत करते हुए राजस्व टीम के साथ तहसील क्षेत्र के टांडा लालपुर मार्ग पर गांव सेंटाखेड़ा व सेडू का मझरा में हो रही अवैध प्लाटिंग को चिह्नित कर ट्रैक्टर से ध्वस्त करा दिया।
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शुरू हुए अभियान से क्षेत्र के अवैध प्रापर्टी डीलर में खलबली मच गई। उपजिला अधिकारी अनुराग सिंह का कहना है कि बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग नहीं होने दी जाएगी। राजस्व टीम की ओर से सरकारी जमीनों को भी कब्जा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। नायब तहसीलदार अमित कुमार, लेखपाल इमरान तथा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।