रायपुर। जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरोरा के तालाब में तैरता हुआ एक शव दिखाई दिया। इस घटना के जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस थाना तिल्दा-नेवरा में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि गांव के तालाब के बीच में एक शव पीठ के बल पानी में तैर रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया मृत व्यक्ति की पहचान गांव में रहने वाले पन्ना लाल सेन के रूप में हुई है। शव को देखकर गांव वालों ने बताया कि मृतक कई वर्षों से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। शायद नहाते समय उसे इस बीमारी की दौरा पड़ा होगा ओर वह तालाब के पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ब्लॉक अस्पताल भेज दिया है।
मिर्गी की बीमारी से ग्रषित व्यक्ति,तालाब में डूबने से मौत
आपके विचार
पाठको की राय