सुबह के 9:50 बजे हैं। शहर के मुख्य मार्ग पर सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल नहीं है। सन्नाटा सा दृश्य है। अधिकांश दुकानें बंद हैं। जायसवाल होटल और केसरी चौक के बीच साग-सब्जी की दुकानें नहीं लगी हैं।खीरा और ककड़ी बेचने वाले नजर नहीं आ रहे हैं। आमतौर पर गर्मी के दिनों में आठ से साढ़े आठ बजे तक मुख्य मार्ग की ज्यादातर दुकानें खुल जाती हैं। लेकिन मतदान को लेकर दुकानें नहीं खुली और कमोबेश दोपहर तक ऐसी ही स्थिति रही।दोपहर तीन बजे के बाद दुकानें खुलने लगी और चहल-पहल बढ़ी। सूर्य की दस्तक के साथ ही लोग स्नान-ध्यान कर मतदान केंद्रों के लिए जा रहे हैं। जिनके पास जैसी सुविधा है, वे उसका प्रयोग कर रहे हैं।केसरी चौक के मतदाताओं का केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्वाल टोली है। यहां पर एक भवन में चार केंद्र है। केसरी चौक, मारवाडी मोहल्ला के अलावा लाइन मोहल्ला के वोटर्स मतदान के लिए कतारबद्ध हैं।