प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 व 24 मई को पंजाब में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मोदी 23 को पटियाला में और 24 को गुरदासपुर व जालंधर में रैली करेंगे। वहीं पीएम की रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। रैली के लिए गुजरात पुलिस की सात विशेष टुकड़ी जालंधर पहुंच गई हैं।पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने बताया कि पटियाला में मोदी शाम को परनीत कौर के पक्ष में रैली करेंगे। गुरदासपुर में दोपहर बाद दिनेश सिंह बब्बू और जालंधर में शाम को सुशील रिंकू के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे। इन रैलियां को लेकर वह बैठक करने जा रहे हैं, ताकि तैयारियां शुरू की जा सकें।
गुजरात : पीएम की रैली से पहले सुरक्षा चाक चौबंद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय