नजीबाबाद। पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। आजकल पड़ रही चिलचिलाती धूप और आसमान से बरसती आग से एक ओर सभी लोग परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विभिन्न स्थानों को जाने के लिए ट्रेनों का सहारा लेने वाले यात्रियों के अपने गंतव्य तक पहुंचना किसी मुसीबत से कम नहीं हैं। पंजाब रूट से नजीबाबाद होकर गुजरने वाली करीब-करीब सभी ट्रेनें घंटों इंतजार के बाद नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं। यात्रियों को 16 घंटे तक ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरडी मीणा ने बताया कि करीब डेढ़ माह से किसान आंदोलन के चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है।
ये ट्रेनें विलंब से पहुंच रहीं
- 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस सुबह 07:44 बजे की अपेक्षा सुबह 08:00 बजे पहुंची।
- 13152 सियालदाह एक्सप्रेस सुबह 07:26 बजे की सापेक्ष दोपहर 02:45 बजे पहुंची।
- 14617 जनसेवा एक्सप्रेस सुबह 08:36 बजे की अपेक्षा सुबह 11:15 बजे पहुंची।
- 13308 किसान एक्सप्रेस का समय रात में 01:44 बजे के सापेक्ष शाम 05:45 बजे पहुंची।
- 4360 ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर ट्रेन 03:58 बजे की अपेक्षा शाम 05:50 बजे पहुंची।
- 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन 05:18 बजे की अपेक्षा 06:30 बजे आई।