कल्याण। मुंबई से सटे कल्याण पूर्व में रेलवे स्टेशन के पास दो लूटेरों ने एक युवती के शरीर पर तरल पदार्थ डाल दिया. इसमें उसकी ड्रेस जल गई और चोर उनका लैपटॉप छीनकर भाग गए. इस घटना के बाद पीड़िता ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इन अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस थाना में दर्ज शिकायत के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह कल्याण पूर्व के पार्किंग एरिया से आगे बढ़ी। वह आगे नाले की ओर मुड़ी और तभी दो अज्ञात लोग उसके पास आये। उन्होंने लड़की पर तरल पदार्थ फेंक दिया. इससे युवती का शरीर जलने लगा। उसके कपड़े पूरी तरह जल गये. उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. यह देखकर कि लड़की नियंत्रण खो रही है, दो लोगों ने उसके हाथ से लैपटॉप बैग छीन लिया और वहां से भाग गए। बहरहाल पुलिस उन लूटेरों की तलाश कर रही है।
युवती के शरीर पर तरल पदार्थ डाल दिया, जल गई ड्रेस, लैपटॉप छिना
आपके विचार
पाठको की राय