भोपाल। मप्र के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने प्रदेश की पुलिस की फिटनेस पर चिंता जताते हुए उनके लिए अलग से जिम खोलने का ऐलान किया है। वे राजधानी के नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में जिम का उद्घाटन कर रहे थे। करीब तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित यह जिम पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई है।
गृहमंत्री ने कहा कि, इस तर्ज पर प्रदेश के हर पुलिस लाइन में एक जिम खोली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान डीजीपी सुरेंद्र सिंह, भोपाल आईजी योगेश चौधरी और डीआईजी डी. श्रीनिवास वर्मा भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि, गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने मप्र पुलिस के गिरते स्वास्थ्य पर विधानसभा में चिंता जताई थी। उन्होंने प्रदेश के हर 10 थानों के बीच एक जिम खोलने का ऐलान किया था।
हर पुलिस लाइन में खुलेगी जिम...
आपके विचार
पाठको की राय