भोपाल । आम लोगों को सरकारी कार्यालयों से सूचनाएं दिलाने के लिए गठित राज्य सूचना आयोग में खाली पड़े आयुक्तों के पदों पर नियुक्ति के लिए बुलाए आवेदनों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब अगले महीने आचार संहिता हटते ही मुख्य सूचना आयुक्त एवं आयुक्तों के लिए नियुक्ति आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य शासन आयुक्त एवं मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए अलग-अलग समय में ऑनलाइन आवेदन बुला चुकी है।
मप्र राज्य सूचना आयोग में 28 मार्च के बाद से आयुक्त एवं मुख्य सूचना आयुक्त के सभी पद खाली हैं। ऐसी स्थिति में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदनों की सुनवाई नहीं हो रही है। बल्कि लंबित आवेदनों की संख्या 14 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। मप्र राज्य सूचना आयोग में 10 आयुक्त एवं 1 मुख्य सूचना आयुक्त के पद हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार अगले महीने प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं।

ऑनलाइन बुलाए जा चुके हैं आवेदन


राज्य सरकार सूचना आयुक्तों के पदों पर नियुक्ति के लिए मार्च में आवेदन बुला चुकी है। जबकि मुख्य सूचना आयुक्त के लिए पिछले महीने अलग से विज्ञापन जारी कर आवेदन बुलाए गए है। 8 मई तक मुख्य सूचना आयुक्त के लिए ऑनलाइन आवेदन बुलाए जा चुके हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने आयुक्त एवं मुख्य सूचना आयुक्त के लिए आए आवेदनों की स्क्रूटनी करने के बाद फाइल तैयार कर ली है। अब संभवत: राज्य सरकार अगले महीने इन पदों पर निुयक्ति का विचार करेगी, तब आवेदकों के नाम भेजे जाएंगे।

उप लोकायुक्त की भी होगी नियुक्ति!


प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए गठित लोकायुक्त संगठन में भी उप लोकायुक्त  का पद खाली है। राज्य सरकार लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उप लोकायुक्त के पद पर भी नियुक्ति कर सकती है। 3 महीने पहले राज्य शासन ने आनन-फानन में लोकायुक्त के पद पर न्यायाधीश सतेन्द्र सिंह की नियुक्ति की थी।