धौलपुर । राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने तीन राज्यों का मोस्टवांटेड डकैत और उसके दो साथियों के साथ शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक 306 बोर राइफल, 1 सिंगल शॉट 315 बोर, 1 सिंगल शॉट 306 बोर, 2 देशी पिस्तौल व 5 दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किए हैं।
धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ ऑपरेशन के दौरान 3 राज्यों का मोस्टवांटेड डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का गैंग लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस इनको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। हाल ही में डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का की गिरफ्तारी के लिए एडीजी क्राइम द्वारा एक लाख का इनाम और एमपी की मुरैना पुलिस द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। डकैत गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की डीएसटी और क्यूआरटी टीम के साथ साइबर सेल विशेष निगरानी रख रही थी। शनिवार को धौलपुर पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि डकैत धर्मेंद्र गिरोह नियति के जंगलों में देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर बाड़ी सीओ नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में डीएसटी, क्यूआरटी, बाड़ी, सदर, बासीडेंग, सोने का गुर्जा, दिहौली थाना पुलिस को संयुक्त कार्रवाई के लिए भेजा गया था।
तीन राज्यों का मोस्टवांटेड डकैत व उसके दो साथी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय