गाजियाबाद । गाजियाबाद जिले के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे एक शख्स की जांच करने पर पता चला कि उसके पेट में एक सेक्स टॉय फंसा हुआ है। डॉक्टरों ने कोलोनोस्कोपी के जरिये उसे बाहर निकाला। अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इस मामले की जानकारी दी।
डॉक्टरों ने बताया कि पिछले दिनों गुजरात से एक शख्श अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर आया था। उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया। मरीज ने मल त्याग में कठिनाई और गुदा में दर्द की शिकायत बताई थी। एक्सरे और कोलोनोस्कोपी करने और उससे पूछताछ में पता चला कि मरीज ने गुदा में एक सेक्स टॉय डाल लिया था। डॉक्टरों ने बताया कि पहले की कोलोनोस्कोपी के प्रयास असफल रहे क्योंकि वस्तु अधिक फिसलन भरी थी। इसके बाद विशेषज्ञ सर्जन डॉ विजय पांडे और गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ कुणाल दास ने वस्तु को सुरक्षित रूप से निकाला। इस तरह मरीज को किसी भी बड़ी सर्जरी से बचाया गया। डॉ कुणाल दास ने बताया कि वैसे तो इस तरह की घटना आम बात नहीं है लेकिन कई लोग व्यक्तिगत कारणों से इस तरह की गतिविधियां करते हैं। कई बार इससे परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं।
पेट दर्द की जांच करने पर पता चला कि पेट में सेक्स टॉय फंसा है!
आपके विचार
पाठको की राय