मुंबई । देश की वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है और अब स्कॉर्पियो-एन की कीमतों में हुआ बदलाव दिखाई दे रहा है। इस एसयूवी के पेट्रोल और डीजल के सभी जेड 2 और जेड 4 वेरिएंट के साथ जेड 6 डीजल वर्जन पर 25,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। दूसरी तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन से लैस जे 8 2डब्ल्यूडी वर्जन 10,000 रुपये महंगा हो गया है। फरवरी में भी एसयूवी पर 1 लाख रुपये तक बढ़ाए गए थे। स्कॉर्पियो-एन में सिग्नेचर डबल बैरल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, लंबे स्टैक्ड एलईडी टेललैंप, शार्क-फिन एंटीना के साथ स्पोर्टी लुक में आती है। केबिन में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 3डी सोनी साउंड सिस्टम और मनोरंजन के लिए 8.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है, जो अमेजन एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। कुछ वेरिएंट में शक्तिशाली डीजल इंजन के साथ 4डब्ल्यूडी (4-व्हील-ड्राइव) पावरट्रेन का विकल्प भी है। यह गाड़ी 6 वेरिएंट्स- जेड 2, जेड 4, जेड 6, जेड 8, जेड 8एस और जेड 8एल में आती है। अब इस एसयूवी की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये तक जाती है।
स्कॉर्पिओ के विभिन्न मॉडल्स की कीमतें 10 से 25 हजार बढ़ी
आपके विचार
पाठको की राय