बेतिया । बिहार के बेतिया में एक किशोरी ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया है। यह घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दी गांव की है। बताया जा रहा है कि मां की डांट से गुस्से में उसने सुसाइड किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी है। वहीं थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान भसुरारी पंचायत के मल्दी गांव निवासी सिकंदर साह के 16 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया किशोरी की मां पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री फोन पर किसी से बात कर रही थी। बहुत देर तक बात करते देख वह उसको डांटने लगी। जिस पर उसकी पुत्री भी जवाब देते हुए उससे झगड़ा करने लगी। गुस्से में मां ने उसे थप्पड़ मार दिया। उसके बाद उसने अपने कमरे में घुस कर दरवाजा बंद कर दिया। मां को लगा कि वह गुस्से में सोने चली गई है। कुछ देर बाद जब परिजन उसे खाना खाने के लिए दरवाजा खोलने को कहा तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने और अंदर से उसकी पुत्री की आवाज नहीं मिलने पर मां ने घबराकर शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग शोर गुल सुन उसके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो उसकी पुत्री फंदे से लटकी हुई थी। इसके बाद मां चिल्लाने लगी और गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। मृतक के परिजनों द्वारा इस मामले में कोई शिकायत अभी नहीं की गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी को फोन से बात करने पर मां ने लगाई डांट, गुस्से में किया सुसाइड
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय