अररिया । बिहार के अररिया में एक तरफा प्यार में युवती की शुक्रवार सुबह हत्या कर दी गई। उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका मिला है। मृतका की पहचान संजय पासवान की बेटी गुड़िया कुमारी (18) के रूप में हुई है। 
10 जून को उसकी शादी होनी थी। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार सुबह हमेशा की तरह वह टहलने निकली थी। इसी दौरान पड़ोस के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसी के दुपट्टे से शव को पेड़ से लटका दिया। पहले भी वो शादी तोड़ने का प्रयास कर चुका था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के चाचा विजय पासवान ने बताया कि उनकी भतीजी गुड़िया कुमारी शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे घर से बाहर टहलने निकली थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए पड़ोसी रामदेव पासवान का पुत्र किशन कुमार ने उसके मुंह में कपड़ा डालकर अपहरण कर लिया। फिर गले में दुपट्टा लगाकर हत्या कर उसके शव को एक पेड़ पर टांग दिया। गुड़िया के पिता संजय पासवान के मुताबिक गुड़िया इंटर की छात्रा थी और उसकी शादी रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत में आगामी 10 जून को होनी थी। उसकी शादी का कार्ड भी छप चुका था। वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया शुरुआती जांच में मामला संदेहास्पद है। मृतका के गले के आगे वाले हिस्से पर रस्सी का गहरा जख्म है। जबकि गले के पीछे वाले हिस्से पर कोई भी निशान नहीं है। जबकि प्रशासन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण व परिजन के सहयोग से शव को पेड़ से उतार लिया गया था। फिलहाल परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।