लखनऊ । पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के ईद पर राज्य के मलेरकोटला को 23वां जिला घोषित करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनायी है। मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस सरकार के इस कदम को बंटवारे की नीति करार दिया है। विदित हो कि पंजाब में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मलेरकोटला को कल ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने जिला घोषित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब की कांग्रेस सरकार के इस फैसले के खिलाफ ट्वीट किया कि ‘‘मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है। इस समय, मलेरकोटला (पंजाब) का गठन किया जाना कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।
पंजाब में मलेरकोटला को जिला बनाने पर सीएम योगी कांग्रेस पर हमलावर
आपके विचार
पाठको की राय