बेतिया । बेतिया में नहाने के दौरान तालाब में पैर फिसलने व डूबने से एक व्यक्ति की डूबने मौत हो गई। यह घटना जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के फुलियाखाड़ पंचायत के सनकहिया माई स्थान के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के फुलियाखाड़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी नवीन तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी के रूप में की गई है। वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम गुड्डू तिवारी गांव से उत्तर तालाब में नहाने गए थे। जहां नहाने के दौरान पैर फिसलने से वो गहरे पानी में चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि सूचना पर पहुंचे स्थानीय मछुआरों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में सनटा पसर है। बताया जा रहा है कि मृतक के 3 बच्चे हैं। वहीं उसकी पत्नी बेतिया में रहकर तीनों को पढ़ाती है।
नहाने के दौरान तालाब में पैर फिसला, डूबने से एक की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय