बिलासपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 17 मई से किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर ने अपना पहला मैच धमतरी के मैदान में रायपुर के मध्य खेलने उतरी जिसमें रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 83 ओवर में 247 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो। और रायपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्षित कुमार यादव ने सबसे अधिक 75 रनो का योगदान दिया इसके अलावा श्रेयांश अग्रवाल ने 62 रनो का योगदान दिया7 बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ कप्तान आर्यन सिंह और शैवाल सरकार ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए आरव राय ने 2 विकेट रणवीर चड्ढा, और सागर सिंह ने एक एक विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 ओवर में बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए है। जिसमें शैवाल सरकार नाबाद 15 रन और चेतन कुमार नाबाद 12 रन बनाकर खेल रहे हैं । अभी बिलासपुर को बढ़त बनाने के लिए 219 रन और बनाने है। मैच के निर्णायक शैलेश उपाधाय, कौशल वर्मा, स्कोरर मोहम्मद जाकिर, ऑब्जर्वर शेख अनवर बिलासपुर टीम के कोच मोइन मिर्जा और आयुष दीक्षित है। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।
बिलासपुर के गेंदबाजों ने रायपुर को 247 रनों मै रोका, बिलासपुर की शानदार शुरुआत
आपके विचार
पाठको की राय