भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा है कि बीजेपी की मंडल अध्यक्ष नारायणी बरेठा ने वीडियो जारी कर बीजेपी नेताओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि जातिसूचक अभद्र शब्दों का प्रयोग उनके विरुद्ध किया जाता रहा है और आरोपी इस हद तक प्रताडि़त कर चुके हैं कि वह आत्मदाह करने को मजबूर हो रही है। बीजेपी के लोग इसे पारिवारिक मामला बता रहे हैं और अपने ही मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध हो रहे अन्य को पारिवारिक बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। सीएम और गृहमंत्री डॉ मोहन यादव को इस पूरे मामले की जांच कराना चाहिए।
नायक ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बीजेपी के लोग एक ओर दिल्ली के एक मामले को राष्ट्रीय मुद्दा बना रहे हैं। दूसरी ओर अपने ही महिला मंडल अध्यक्ष को अनदेखा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से कहना चाहता हूं कि इसकी जांच करें और जो लोग प्रताडि़त कर रहे हैं उन पर नियमों के अंतर्गत कार्यवाही करें। महिला को लेकर उन्होंने कहा कि जब कहीं से न्याय नहीं मिला है तो दुखी होकर वीडियो जारी किया है और कहा है कि आत्मदाह करने की स्थिति बन रही है। इसलिए सीएम जांच कराकर न्याय करें।
जरा भी लज्जा है तो इस्तीफा देना चाहिए
बीजेपी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस विधायकों द्वारा इस्तीफा नहीं दिए जाने को लेकर किए गए सवाल पर नायक ने कहा कि जिन्होंने समारोह में खड़े होकर बीजेपी ज्वाइन की है उन्हें दल बदल कानून के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष को खुद इस्तीफा देना चाहिए। ऐसे लोगों में जरा भी लज्जा है और नियम कायदों को समझते हैं तो उन्हें खुद इस्तीफा देना चाहिए। नायक ने कहा कि जब विधानसभा सत्र शुरू होगा तो प्रमाण समेत पूरे प्रकरण को विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में लाया जाएगा।
वीडियो में यह कह रही है महिला नारायणी बरेठा
कांग्रेस की ओर से बीजेपी महिला मंडल अध्यक्ष का वीडियो भी जारी किया गया है। इस वीडियो में नारायणी बरेठा कह रही हैं कि शिवाजी मंडल के शिवाजी मंडल के वार्ड अध्यक्ष मनोज शर्मा, वार्ड अध्यक्ष नीतू वर्मा और उसका पति, वार्ड 54 की वार्ड अध्यक्ष सुनीता पाठक, रीना जोशी और उसके पति इतना प्रताडि़त कर चुके हैं कि वह आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रही है। नारायणी ने कहा है कि आए दिन चुनावों में मेरी बेइज्जती की जाती है। चार पेज का झूठा आवेदन मेरे खिलाफ देकर ड्रग्स सप्लाई करने, नेताओं को लड़कियां सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है। शराब बेचने का भी आरोप लगाया गया है। फिर मुझे फोन पर बातचीत के दौरान उकसा कर उल्टा सीधा बुलवाकर उसे वायरल किया जा रहा है। मेरे द्वारा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महेंद्र हार्डिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलजा को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। ये मेरा वीडियो और आडियो बनाकर ब्लैकमेल कर प्रताडि़त कर रहे हैं। मनोज शर्मा का मोबाइल जब्त है। पहले भी फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर बदतमीजी कर चुका है। नारायणी ने कहा है कि या तो पागल हो जाऊंगी या मर जाऊंगी या फांसी लगा लूंगी। नारायणी ने कहा कि वह एससी वर्ग से आती है और भोपाल में मायका है। इंदौर में ओबीसी में आती हूं। नारायणी ने कहा है कि वह इतनी प्रताडि़त हो चुकी है कि सल्फास की गोली लेकर आ चुकी है। अगर इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती तो आत्महत्या कर लूंगी।