लखनऊ । सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक यह जाहिर हो रहा है कि उप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। लेकिन इस बीच राज्य की योगी सरकार ने सूबे में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है। 24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। इस आषय का निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया। इसके अलावा बैठक में यूपी ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन योजना 2021 को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही यूपी सरकार ने श्रमिकों, ठेलेवाले, खोमचे वालों को 1000 रुपये महीना भत्ता और तीन महीने का राशन देने की घोषणा की गयी है।
यूपी में एक सप्ताह का और बढ़ा लॉकडाउन, 24 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
आपके विचार
पाठको की राय