बोटाद | बोटाद से असामाजिक तत्वों से परेशान होकर किशोरी के आत्महत्या की चौंकानेवाली खबर सामने आई है| किशोरी के पिता ने उसके घर के आसपास चक्कर लगाने वाले युवक फटकार लगाई थी| इस पर युवक ने किशोरी के पिता को जान से मारने की धमकी दी थी| युवक की धमकी किशोरी डर गई और उसने जहरीली दवाई पी ली| जानकारी के मुताबिक बोटाद शहर में रहनेवाले असामाजिक तत्वों खासकर विपुल घुघा जीलिया नामक शख्स एक परिवार के घर के आसपास चक्कर काटता रहता था| परिवार में नाबालिग बेटी थी, जिसे विपुल जीलिया घूरता रहता था| किशोरी के पिता ने विपुल को घर के आसपास चक्कर काटने को लेकर फटकार लगाई| इस पर विपुल जीलिया ने किशोरी के पिता को जान से मार देने की धमकी दी| पिता को जान से मारने की धमकी से किशोरी इतना डर गई कि उसने जहरीली दवाई पी ली| जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई| बोटाद पुलिस ने चार शख्सों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है|
असामाजिक तत्व से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली
आपके विचार
पाठको की राय