हाल ही में हॉस्पिटल से राखी सावंत की वायरल तस्वीरों ने हर किसी को हैरान कर दिया था. कुछ फैंस ने उनकी हेल्थ के लिए चिंता व्यक्त की, तो कई ने राखी की फोटोज को देखकर उनका सिर्फ ये एक ड्रामा बता दिया. हालांकि अब हॉस्पिटल ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि राखी वास्तव में वहां भर्ती हैं और आज उनकी सर्जरी होने वाली है.
हॉस्पिटल ने की राखी सावंत की सर्जरी की पुष्टि
शुक्रवार देर रात, अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि राखी सावंत वहां भर्ती हैं और बताया कि शनिवार यानी आज दोपहर को उनकी सर्जरी होगी. उन्होंने कहा कि, 'शनिवार को राखी की सर्जरी हो रही है. उनका ऑपरेशन हो रहा है. स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा एक्ट्रेस की देखरेख की जा रही है. हालांकि, अस्पताल ने राखी के गर्भाशय में ट्यूमर के बारे में कोई पुष्टि या जानकारी नहीं दी. उन्होंने आगे कहा कि, 'कृपया आगे के हेल्थ अपडेट के लिए उनके परिवार या दोस्तों से संपर्क करें.'
कुछ दिन पहले राखी सावंत की अस्पताल से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, राखी के एक्स हसबैंड रितेश राज सिंह ने बताया था कि डॉक्टर्स को उनके गर्भाशय में एक ट्यूमर का पता चला है. रितेश ने यहां तक कहा था कि डॉक्टर्स को शक है कि राखी को कैंसर भी हो सकता है. रितेश ने कहा, 'सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. उन्हें उसके गर्भाशय में एक ट्यूमर का पता चला है. उसके पेट में भी दर्द था.'
राखी सावंत ने खुद दिया था हेल्थ अपडेट
शुक्रवार की रात, राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया. वीडियो में, राखी को अस्पताल के बिस्तर पर देखा गया और उन्होंने फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा. राखी ने कहा, 'मेरे दोस्तो. मिस कर रही हूं बाहर जाना, घूमना फिरना. हॉस्पिटल में हूं मैं, सुबह सर्जरी है मेरी. बहुत मिस कर रही हूं मैं. ये कैसी ड्रेस पहन रखी है मैंने? मुझे पूरे कपड़े पहनने की आदत नहीं है. आप समझ रहे हो ना? मुझे अच्छा नहीं लगता ये हॉस्पिटल के कपड़े, मुझे जल्दी ठीक होकर आना है, मुझे बहुत सारी मस्ती करनी है.'
आदिल खान दुर्रानी ने बताया था राखी की सर्जरी को ड्रामा?
राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी ने जेल से बचने के लिए राखी के अस्पताल में भर्ती होने को महज एक नाटक बताया था. आदिल ने कहा, 'डॉक्टरों ने कुछ नहीं कहा है. हमें नहीं पता कि वह किस अस्पताल में है. अगर ये दिल का दौरा है, तो मुझे लगता है कि मरीजों को आमतौर पर ऑक्सीजन मास्क की जरूरत होती है, लेकिन उसने वो भी नहीं लगाया है. जेल जाने से बचने के लिए राखी सिर्फ ड्रामा कर रही है.'