भाजपा नेता जी.देवराजे गौड़ा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एच.डी. का नाम खराब करने के लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। इस समय जी.देवराजे गौड़ा जेल में बंद हैं।उन्होंने दावा किया कि डीके शिवकुमार ने एचडी कुमारस्वामी पर प्रज्जव रैवन्ना द्वारा यौन उत्पीड़न वीडियो वाले पेन ड्राइव लीक कराने का आरोप लगाने के लिए 100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद पुलिस वाहन से मीडियाकर्मियों से बात करते हुए देवराजे गौड़ा ने दावा किया कि शिवकुमार ने उन्हें एडवांस के तौर पर बेंगलुरु के बॉरिंग क्लब में कमरा नंबर 110 में पांच करोड़ रुपये भेजे थे।भाजपा नेता ने कहा कि मैंने ये ऑफर ठुकरा दिया। रिहाई के बाद मैं उन्हें (डीके शिवकुमार) को बेनकाब करूंगा। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिरने वाली है। भाजपा नेता ने आगे दावा किया कि डीके शिवकुमार, पीएम मोदी की छवि खराब करना चाहते हैं।
जी.देवराजे गौड़ा : PM मोदी की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस नेता ने रची बड़ी साजिश
आपके विचार
पाठको की राय