सूरत | सूरत के भीमराड से एक चौंका देनेवाली खबर सामने आई है| विवाहित महिला ने अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है| आरोप है कि पति ने एकतरफा तलाक लिया और अन्य युवती से शादी कर ली| इसके बावजूद विवाहिता की अनिच्छा के बावजूद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए| सूरत की अलथाण पुलिस मामले की जांच कर रही है| जानकारी के मुताबिक सूरत के भीमराड क्षेत्र में रहनेवाली एक विवाहित महिला ने बीते दिन अपने पति 38 वर्षीय पवन कुमार रामसिंग प्रजापति के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई है| जिसके मुताबिक पवन कुमार प्रजापति उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की धनौरा तहसील के गजरोला गांव का मूल निवासी है और गोवा की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करता है| पवन कुमार ने अमरोली की कोर्ट से अपनी पत्नी से एकतरफा तलाक ले लिया था और उसके बाद अन्य एक युवती के साथ शादी भी कर ली थी| जिसके बाद गत 10 जनवरी से 17 फरवरी तक उस पत्नी के साथ रहा जिससे वह एकतरफा तलाक ले चुका था| इतना ही नहीं इस दौरान उसने कई बार विवाहिता की मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए| विवाहिता को जब पवन कुमार के उससे तलाक लेने और अन्य युवती के साथ शादी करने का पता चला तो उसने बीते दिन उसके खिलाफ अलथाण पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है|
विवाहिता ने पति के खिलाफ दर्ज कराई रेप की शिकायत, जांच में जुटी अलथाण पुलिस
आपके विचार
पाठको की राय