हमास और इस्राइल बीते सात महीने से जंग लड़ रहे हैं। अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के आतंकियों की दरिंदगी पूरी दुनिया देख रही है। इस्राइल रक्षा बलों ने शुक्रवार को युद्धग्रस्त गाजा पट्टी से तीन बंधकों के शव बरामद किए हैं। पता चला है कि सात अक्तूबर को बंधक बनाई गई एक जर्मन महिला को नंगा करके घुमाया गया था।आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी का हवाला देते हुए एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनकी पहचान 53 साल के इत्जाक गेलेंटर, 28 साल के अमित बुस्किला और 23 वर्षीय शानी लौक के रूप में हुई है। तीनों के शव रातभर चले अभियान के दौरान मिले।
हगारी ने कहा, 'सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर दिया था। आतंकवादियों ने उस वक्त इन तीनों को अगवा कर लिया था। जब इन लोगों ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो तीनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बाद में आतंकवादी शवों को घसीटते हुए गाजा ले गए थे।'इस्राइल ने अक्तूबर के अंत में 23 साल की टैटू कलाकार जर्मन-इस्राइली लौक की मौत की पुष्टि की थी। जानकारी के मुताबिक, शानी लौक को उस वक्त बंधक बनाया लिया गया था, जब वह गाजा सीमा के पास सुपरनोवा संगीत समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं। इस संगीत समारोह पर सात अक्तूबर को अचानक हमास ने हमला कर दिया था। इस दौरान कई लोग मारे गए थे और हमास की दरिंदगी के कई वीडियो भी वायरल हुए थे। हमास के आतंकियों ने लौक को बंधक बनाने के बाद एक पिकअप ट्रक में निर्वस्त्र कर घुमाया था। एक वायरल वीडियो में उन्हें पिकअप ट्रक में औंधे मुंह लेटी हुई देखा गया। परिवार ने उनकी पहचान बालों और टैटू से की थी।