जयपुर । राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसइ) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के विज्ञान तथा वाणिज्य वर्गों की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 21 मई तक घोषित कर देगा। हालांकि 12वीं आर्ट्स के नतीजे इसके एक-दो दिनों के बाद घोषित किए जाएंगे और सबसे आखिर में 10वीं के परिणाम इस माह के अंत तक घोषित होंगे।
स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड द्वारा 12वीं साइंस/कॉमर्स के परिणामों की तिथि को लेकर अधिसूचना आरबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसमें परिणाम जारी किए जाने की तिथि के साथ-साथ समय और देखने के विकल्पों की भी जानकारी दी जाएगी। ऐसे में छात्र-छात्राओं को बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। दूसरी तरफ साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव किया जाएगा। औपचारिक ऐलान के बाद स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले परिणाम लिंक से अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक किया था।
आरबीएसइ हायर सेकेंडरी के विज्ञान तथा वाणिज्य वर्गों के नतीजे 21 मई तक
आपके विचार
पाठको की राय