महामारी की दहशत के बीच जैकलीन फर्नांडीज लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने 'यू ओनली लिव वन्स' (YOLO) नाम से फाउंडेशन लॉन्च किया, जिसकी पुणे पुलिस ने तारीफ की है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है, 'पुणे पुलिस फाउंडेशन में योगदान देने के लिए जैकलीन फर्नांडीज का शुक्रिया। आपका योगदान हमारी टीम की काफी मदद करेगा, जो महामारी में लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही है।' जैकलीन ने भी पुणे पुलिस को सलाम किया है। उन्होंने लिखा है, "मैं पुणे पुलिस को सलाम करती हूं, जो बिना थके फ्रंटलाइन पर काम कर रही है और कोविड-19 से हमारी लड़ाई में निस्वार्थ योगदान दे रही है। हम साथ हैं।"