रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में रांची की लचर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान गृह विभाग की ओर से बताया गया कि राजधानी में यातायात व्यवस्था होमगार्ड जवानों को सौंपी जाएगी। 15 जून से उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाएगी।सरकार की ओर से अधिवक्ता गौरव राज ने अदालत को बताया कि 15 जून से 600 होमगार्ड जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।15 जून तक सभी को पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाएगा। पिछली सुनवाई के दौरान सरकार ने बताया था कि रांची में पंडरा और डोरंडा सहित चार नए यातायात थाना बनाया जाना है।रांची में चौक-चौराहों पर 1052 सीसीटीवी लगाए गए हैं। गोंदा, लालपुर और चुटिया यातायात थाना ने अब तक 21 हजार चालान काटे हैं। मेन रोड में सबसे अधिक चालान काटा गया है। इसके अलावा 600 होमगार्ड जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पोस्टिंग की जाएगी।यातायात विभाग की ओर से माॅल और दुकानों को पार्किंग में ही वाहन खड़े करने पत्र लिखा गया है। सर्कुलर रोड में नाली बनने से जाम की स्थिति हो रही है। इसके लिए उस क्षेत्र में टाइगर मोबाइल सहित 15 पुलिस वालों को नियुक्त किया गया है।