नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल-2024 अच्छा नहीं रहा। ये टीम इस बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई। इस बार टीम ने नया दांव खेला था और रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया था। लेकिन टीम का ये दांव चला नहीं और उसे बुरे प्रदर्शन का शिकार होना पड़ा। मुंबई का ये दांव क्यों नहीं चला और इस टीम को क्या हुआ, इस पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय रखी है। मुंबई की टीम शुक्रवार को अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। इस मैच में टीम का सामना केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से होगा। अपने घर वानखेड़े में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई की टीम चाहेगी कि वह इस मैच में जीत हासिल कर सीजन का अंत जीत के साथ करे।

सहवाग ने लिया तीन खानों का नाम

मुंबई की टीम में एक से एक खिलाड़ी हैं। इस टीम में टी20 का नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है तो वहीं मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह हैं। ईशान किशन, टिम डेविड जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। लेकिन फिर भी ये टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। मुंबई की स्थिति पर सहवाग ने बॉलीवुड के तीन बड़े खान- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का नाम लिया। सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "मुझे एक बात बताइए। शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के एक फिल्म में होने से क्या ये गारंटी मिलती है कि फिल्म हिट हो जाएगी? आपको अच्छा खेल दिखाना होता है? आपको अच्छी स्क्रिप्ट चाहिए होती है। इसलिए चाहे जितने बड़े नाम हों इन सभी को मैदान पर आकर प्रदर्शन करना पड़ता है। रोहित शर्मा ने एक शतक जमाया और मुंबई हार गई। बाकियों का प्रदर्शन कहां गया?"

सिर्फ दो खिलाड़ी चमके

सहवाग ने कहा, "ईशान किशन ने पूरा सीजन खेला लेकिन वह पावरप्ले से आगे जा नहीं सके। इस समय मुंबई के दो लोग अच्छा खेल रहे हैं और वो हैं जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव। ये वो दो खिलाड़ी हैं जो रिटेन किए जा सकते हैं। अगर तीसरा और चौथा नाम कौन होगा ये हमें देखना होगा।"