फ्रांस के उत्तर-पश्चिम में स्थित रुएन शहर में शुक्रवार को एक हथियारबंद शख्स ने यहूदी प्रार्थनास्थल को आग के हवाले करने की कोशिश की। बताया गया है कि यह शख्स चाकू के साथ घुसा था और सिनेगॉज (यहूदी प्रार्थनास्थल) को आग लगाने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने मौके पर ही हमलावर को मार गिराया। फ्रांस के गृह मंत्रालय ने कहा है कि जब चाकू लिए हुए शख्स पुलिस की तरफ बढ़ा, तब उसे गोली मारी गई।
रुएन के मेयर निकोलस मायर-रोसिगनाओल ने कहा कि यहूदी प्रार्थनास्थल पर हमले से समुदाय को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पूरा शहर इस घटना से आश्चर्यचकित है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब आग लग चुकी थी। लेकिन दमकलकर्मियों ने पहुंचकर इस पर काबू पा लिया।