13 मई को रिलीज हुई फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान ने अपने फैन्स से जल्दी से जल्दी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "मैं एक्सपर्ट नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है कि जब तक एक भी इंसान को कोरोना है, स्थिति जस की तस रहेगी। यह बंद होना चाहिए। ऐसा तभी हो सकता है, जब सभी लोगों को वैक्सीन लग जाए। सलमान ने बताया कि उनके पैरेंट्स के दोनों डोज पूरे हो चुके हैं और 10 दिन बाद वे खुद भी दूसरा डोज लेने जाएंगे। सुपरस्टार के मुताबिक, वे वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं और अगर उन्हें वैक्सीन मिल जाती है तो वे लोगों की मदद करेंगे।
सलमान खान ने की सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील
आपके विचार
पाठको की राय